न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पुलवामा हमले की आज पहली बसरी है।एक ओर जहां पुलवामा हमले की पहली बरसी पर देशवासी शोक में डूबे हैं और सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं राजनेता इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इसी कड़ी में शुक्रवार यानी आज सुबह ट्वीट कर सवाल दाग दिए।हालांकि इसका भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने करारा जवाब दिया।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ। उन्होंने पूछा है, ‘इस हमले की जांच में क्या सामने आया?, भाजपा की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?’
वहीं इस पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए लिखा है, ‘शर्म करो राहुल गांधी। पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे। इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो।’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।