लखनऊ महोत्सव में पहले 3 दिन एंट्री फ्री
लखनऊ — नवाबों के शहर में रंग-बिरंगी छटा लेकर लखनऊ महोत्सव का आयोजन शहर के शिल्प ग्राम में शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि महोत्सव में आने वाले पहले 3 दिनों तक दर्शकों को प्रवेश बिल्कुल फ्री रहेगा। इस पर सोमवार रात सहमति बन गई है।
बता दें कि ‘यूपी दिवस’ का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वैंकैंया नायडू करेंगे। 26 जनवरी तक यूपी दिवस चलेगा और इसी बीच लखनऊ महोत्सव भी शुरू हो जाएगा। डीएम कौशलराज शर्मा के मुताबिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार लखनऊ महोत्सव नवनिर्माण, नवोत्थान और नव कार्य संस्कृति पर आधारित होगा।
इस बीच यूपी दिवस और लखनऊ महोत्सव की तैयारियों को ललेकर प्रमुख सचिव सूचना के साथ मंडलायुक्त, डीएम और अन्य अधिकारियों ने अवध शिल्प ग्राम का निरीक्षण किया। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा शहीद पथ व अवध शिल्प ग्राम आने-जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस तैनात रहेगी। वहीं ने डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।