पार्क की जमीन को लेकर फायरिंग,सांसद के समधी सहित दो घायल

0 13

फर्रुखाबाद– ग्राम सभा नरैनामऊ जो कायमगंज शहर के करीब है ; उसमें 6 जून 1987 को तहसीलदार डीवी पांडेय द्वारा पार्क बनाने के लिए जमीन जयप्रकाश अग्रवाल को दी गई थी, लेकिन उस जमीन में पार्क न बनाकर उसमें दुकाने बना दी गई ।

कई वर्षों बाद एसडीएम के यहां ग्राम प्रधान नीलम राठौर ने शिकायत की तो एसडीएम कायमगंज ने उसकी जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई उसके बाद उन्होंने तीन दिन में दुकाने खाली करने के आदेश जारी कर दिए।आज खाली करने का आखरी दिन था।तो अशोक अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल व भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के समधी रामनरेश राजपूत व अन्य 20 -25 लोगो के साथ दुकाने तोड़ने लगे।उसी समय ग्राम प्रधान के ससुर रूपराम सिंह राठौर अपने आधा दर्जनों लोगों के साथ वही घटना स्थल पर पहुंच गए।दोनों पक्षो में कहासुनी होने लगी क्योकि एसडीएम ने दुकान खाली करने के आदेश दिए थे न कि तोड़ने के । उसी बात को लेकर मामला तूल पकड़ गया ।

Related News
1 of 792

दोनों पक्षो की तरफ से लगभग आधा सैकड़ा राउंड फायरिंग हुई।जिस समय फायरिंग हो रही थी लोगो ने अपने घरों के दरबाजे बन्द कर लिए थे।लोगो ने उस गली की तरफ जाना बंद कर दिया कि कही गोली उनके न लग जाये।यह फायरिंग लगभग आधा घण्टे तक चली।फायरिंग व मारपीट में भाजपा सांसद के समधी रामनरेश राजपूत व विशाल पुत्र अशोक जाटव जो ठेली पर सब्जी बेच रहा था वह घायल हो गया है।घटना की जानकारी कायमगंज कोतवाली को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से 32 बोर व 315 बोर के खाली कारतूस के खोखे मिले है।उधर थाने में ग्राम के ससुर ने तहरीर दी है कि मेरा बेटा एसडीएम से शिकायत करने जा रहा था रास्ते मे अग्रवाल लोगो की दुकानें पड़ती है उन लोगो ने फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण मेरा बेटा कही चला गया है जो अभी तक घर नही पहुंचा है।वही दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।कि जब दुकाने तोड़ रहे थे प्रधान पति ने तोड़ने से मना किया जब हम लोग तोड़ते रहे तो फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण हम घायल हो गए है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...