दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 6 गिरफ्तार

0 41

एटा–जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के रेवाड़ी मोहल्ले में ठेले को लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, इसमें दोनों पक्ष की ओर से मारपीट हुई एक पक्ष ने अवैध तमंचे से फायरिंग भी की गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोपियों को हिरासत में ले लिया,जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Related News
1 of 850

दरअसल पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेवाड़ी मोहल्ले का है, जहां ठेला लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में आपस मे मारपीट हो गई और एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

वहीं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था इसमें एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई थी वही तीन तमंचे सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं जिन पर धारा 307 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...