बाप-बेटे पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ दागी गोलियां, एक की मौत

0 12

एटा–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध और हत्याओं को लेकर कितने ही चिंतित क्यों ना हो लेकिन प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।

पूरा मामला जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के नगला वीरी के पास का है। जहा एक बाप-बेटे अपने गाँव लिपरिया शाह नगर टिमरुआ जा रहे थे। वो जलेसर- आगरा रोड़ पर गुदाऊ बम्बा के पास पहुँचे ही थे कि पहले से घात लगाए पीछा करते हुए 3 बाइक सवार बदमाशों के हाथों में असलाह लिए हुए बराबर में आकर तीनों बदमाशो ने बाप रामनारायण और बेटे प्रमोद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे 40 वर्षीय बेटे प्रमोद की कोख में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और पिता रामनारायण को गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। वही मृतक के परिजनों ने फायरिंग कर इस हत्या का आरोप प्रवीण भगेल सहित 3 लोगों पर लगाया है।

Related News
1 of 788

बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। 7 साल पहले रामनारायण के मृतक बेटे प्रमोद कुमार ने गाँव के ही एक व्यक्ति के खेत का वापिसी बैनामा कराया था जिसमे कल गाँव मे एक पंचायत हुई जिसमें मृतक को 18 लाख रुपये देकर बैनामा की वापिसी होने की बात हुई थी। जिसमे 18 लाख रुपये देकर मृतक के द्वारा बैनामा वापस होना था लेकिन ये फैसला आरोपियों को मंजूर नही था। उसी के चलते प्रवीन भगेल नाम के बियक्ति ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाप बेटे को गाँव जाते रास्ते मे ही भून दिया। जिससे 40 वर्षीय बेटे प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई और पिता की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

ये बेख़ौफ़ बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है और इस ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस अधिकारी इसे जमीनी विवाद का मामला बता रही है और प्रवीन भगेल सहित 3 नामदर्ज आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कर रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...