लखनऊः खड़ी बसों में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

0 504

राजधानी लखनऊ के बंधरा में बड़ी यूपी पर‍िवहन की तीन बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। एक साथ तीन बसों में आग लगने की सूचना सेे हड़कंप मच गया। आनन-फानन दमकल की गाड़‍ियांं मौके पर पहुंची, लेक‍ि‍न तब तक आग पूूूूरी तरह से फैल चुकी थी।

ये भी पढ़ें..घर से भागने के लिए 2 बच्‍चों के लेकर बस स्टैंड पहुंची प्रेमिका, चाय का बहाना बनाकर प्रेमी हुआ फरार

दमकलकर्मीयों ने क‍िसी तरह आग पर काबू पाया। यह बसेें बंथरा थाना क्षेत्र में प‍िछले कई द‍िनों से खड़ी थीं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

Related News
1 of 1,032

परिवहन निगम में अनुबंध की जाने वाली सड़क पर खड़ी 3 स्कैनिया बसों में गुरुवार को अचानक आग लग गई यह बसें काफी दिनों से सड़क पर खड़ी थी बताया जा रहा है की रोडवेज के बेड़े में इन बसों को शामिल किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते यात्रियों की कमी होने के कार कारण इन बसों को बेड़े में शामिल नहीं किया जा सका।

समझौता हो गया था बसों को लेटर ऑफ इंडेंट एल ओ आई नहीं जारी हुई थी। यह बसें लंबे समय से खड़ी थी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने ए आर एम डीके गर्ग को बंथरा भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- भरत सेठी, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...