कैमिकल फैक्ट्री में आग : 8 किमी तक सुनाई दी धमाके की आवाज
न्यूज डेस्क– महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार रात एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें 3 की मौत हो गई जबकि 13 लोग जख्मी हो गए। घायलों में ज्यादातर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी हैं। इस घटना को तकरीबन 11 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पालघर के बॉयसर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित रामेडो केमिकल्स नाम की कंपनी में रात करीब 11 बजे आग लगी।फायर ब्रिगेड मुताबिक ये आग बॉयलर में भीषण विस्फोट होने की वजह से लगी है। वही धमाका इतना तेज था कि 8 किमी के दायरे में आने वाले गांव तक इससे हिल गए।
पालघर के एसपी मंजूनाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने के काम में जुट गई है। उन्होंने बताया कि आग कंपनी के आसपास की 6 अन्य कंपनियों में भी फैल गई है। जबकि राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है।