मुम्बई के बाद अब बेंगलुरु में आग का कहर,5 मरे

0 17

न्यूज़ डेस्क–मुम्बई में 2 जगह आग की घटनाओं के बाद अब बेंगलुरु में भी आग का कहर देखने को मुइला है। सोमवार तड़के शहर के सब्जी मंडी इलाके में एक बार में आग लगने के चलते 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। 

 

Related News
1 of 1,066

     सांघा बिल्डिंग में कैलाश बार रेस्टोरेंट है, जहां आज तड़के सुबह करीब 2.30 बजे आग लगने का पता लगा । जिस समय आग लगी, कर्मचारी अंदर सो रहे थे, आग लगने के कारण वो सभी वहां फंस गए और उसकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए। मृतकों की पहचान तुमकुर के रहने वाले स्वामी (23), प्रसाद (20) और महेश (35) , 45 वर्षीय मंजूनाथ और मांड्या के कीर्ति के रूप में हुई है।

     प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई थीं। एक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए थे।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...