दिल्ली के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, बिल्डिंग से कूदने लगे लोग

0 22

नई दिल्ली–करोल बाग के चार मंजिला होटल ‘अर्पित’ में आज तड़के उस समय अफरा तफरी मच गयी जब आग ने होटल को अपने आगोश में ले लिया। 

Related News
1 of 1,062

आग लगने से सुबह तक 17 लोगों की जिंदगियां समाप्त हो चुकी थी, जिनमें एक बच्चा और महिलाएं भी हैं। मरने वालों में ज्यादातर लोग दिल्ली आए टूरिस्ट व अन्य लोग थे। म्यांमार और कोच्चि से आए लोग भी इनमें शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक कुछ अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। इन्हें दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे ने करोल बाग ही नहीं, पहाड़गंज और दिल्ली भर के होटलों में सुरक्षा इंतजामात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे में 17 लोगों की मौत पर बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दुख जताते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई। 

होटल के एसी कमरों की खिड़कियां (शीशे की विंडो) पैक थीं, जिस वजह से धुआं बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल पाया। कमरों में भरता गया। गहरी नींद में होने की वजह से होटल में ठहरे गेस्ट धुएं और आग की चपेट में आते गए, हालांकि अस्पताल पहुंचे कई शव जली हालत में भी मिले, लेकिन माना जा रहा है कि दम घुटने की वजह से वे लोग बेसुध होकर लपटों की चपेट में आए। आग लगने के दौरान चार-पांच लोगों ने बिल्डिंग से भी छलांग लगा दी। सुनने में आया है कि दो लोगों ने तकियों के सहारे छलांग लगा दी। उनमें भी दो की मौत हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...