California Wildfire: कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग, 50 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह

124

California Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने अब और भी भयानक रूप ले लिया है। भीषण आग ने चारों तरफ तबाही मचा दी है, जिससे हजारों लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। इस भयानक आग ने करीब 40 हजार एकड़ के दायरे में आने वाले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि 50 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं। वहीं, इस भयानक आग में मरने वालों की संख्या अब तक 10 हो गई है।

California Wildfire: 50 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह

रिपोर्ट के मुताबिक, इस भयानक आग ने 50 हजार से ज्यादा इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। सांता मोनिका पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घर भी इसकी चपेट में आए हैं। मालिबू के लिए नई चेतावनी भी जारी की गई है। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पैलिसेड्स में लगी विनाशकारी आग ने तेज हवाओं के कारण भयानक रूप ले लिया है। बुधवार दोपहर तक आग 15,800 एकड़ (63.9 वर्ग किमी) तक फैल चुकी थी और इस पर काबू नहीं पाया जा सका।

कैल फायर ने कहा, “आग भयावह है और इसे दूर या पास से पहचान पाना एक चुनौती बनी हुई है।” लॉस एंजिल्स शहर से 32 किमी पश्चिम में स्थित एक समृद्ध समुदाय में, ग्रीक और रोमन पुरावशेषों को प्रदर्शित करने वाले शानदार गेटी विला संग्रहालय और मध्य-शताब्दी के आधुनिक ईम्स हाउस सहित कई ऐतिहासिक स्थल भी आग के खतरे में हैं।

California Wildfire: 40, 000 एकड़ में फैली आग

Related News
1 of 54

वहीं, पैलिसेड्स के तीन स्कूलों को भी इस भयानक आग से भारी नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम को लगी ईटन आग लॉस एंजिल्स के दो पड़ोसी शहरों अल्ताडेना और पासाडेना के पास 10,600 एकड़ (42.9 वर्ग किमी) से अधिक क्षेत्र को जलाकर राख कर देती है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो जाती है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

California Wildfire: बाइडेन का विदेश दौरा रद्द

राष्ट्रपति जो बाइडेन का विदेश दौरा भीषण आग के कारण रद्द हो गया है। इस बीच, राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प को कैलिफोर्निया के गवर्नर पर भड़कते हुए देखा गया। अधिकारियों ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक जंगल की आग की स्थिति के लिए तेज़ हवाओं और सूखी वनस्पतियों को जिम्मेदार ठहराया है। रात भर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से असाधारण रूप से शक्तिशाली हवाएँ चलीं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...