हाईटेंशन तार से अचानक पंडाल में फैला करंट, 12 बच्चें झुलसे
प्रोजेक्टर चलाने के लिए हाईटेंशन लाइन से कटिया लगाकर की गई बिजली आपूर्ति
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में उस वक्त अफरा-तरफी मच गई जब अचानक हाइटेंशन लाइन से की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए. वहीं 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बच्चों उम्र 12 से 15 साल बताई जा रहा है. घटना के बाद गांव में हड़कंम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें..बीच सड़क महिलाओं में हुई जमकर मारपीट, Video वायरल
कटिया लगाकर हुई थी बिजली आपूर्ति
बता दें कि घटना हरैया थाना क्षेत्र के मजगामा गांव की है. यहां गांव के राम वर्मा के यहां पर पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें प्रोजेक्टर से पर्दे पर सिनेमा दिखाया जा रहा था. प्रोजेक्टर चलाने के लिए हाईटेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली आपूर्ति ली गई थी. सुबह करीब 4 बजे अचानक बिजली के तारों के आपस में लड़ने से चिंगारी उठी और देखते ही देखते करंट पूरे पंडाल में फैल गया. इस कारण वहां सिनेमा देख रहे 14 लोग घायल हो गए.
50 प्रतिशत झुलसे लोग
वहीं सीएचसी शिव पुराण चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिली और मरीजों को अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि 3 लोग 50 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे, इसलिए उनके बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य लोगों को इलाज कराया जा रहे है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
ये भी पढ़ें..सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, सवाल उठाने वालों पर भड़के पति