टैंकर व ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग,एक की मौके पर मौत
अम्बेडकरनगर– छत्तीसगढ़ से टांडा जा रहे एक ट्रक और टैंकर की शनिवार रात जलालपुर थाना अन्तर्गत जलालपुर सुरहुरपुर मार्ग पर आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के बाद ट्रक और टैंकर में आग लग गई। वाहनों के जलने की सूचना पर मालीपुर पुलिस ने दमकल वाहन बुलाए। करीब चार घंटे बाद जब आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पता चला कि ट्रेलर में क्लीनर की जलकर मौत हो गई।
उसका कंकाल मिला। दोनों वाहनों में सवार चालक व अन्य लोग बच गए। आधी रात को हुए हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। तड़के तक आवागमन बाधित रहा।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई से लोहे के एंगल लेकर एक ट्रक शनिवार रात एनटीपीसी, टांडा जा रहा था। मालीपुर क्षेत्र के सुरहुरपुर तिराहे के निकट रात करीब नौ बजे जौनपुर की तरफ जा रहे एक टैंकर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई। इसके साथ टैंकर का अगला हिस्सा भी जलने लगे। यह हालात देख वाहनों के चालक व अन्य लोग जान बचाकर भाग निकले। इस सूचना पर पहुंची मालीपुर पुलिस ने तत्काल उस मार्ग का यातायात रोका। वाहनों में लगी आग बुझाने के लिए जलालपुर, अकबरपुर के अलावा एनटीपीसी से दमकल टीम को बुलाया। कुछ ही देर में आसपास के लोग जमा हो गए।
एहतियात के तौर पर पुलिस ने जलालपुर में सुरहुरपुर जाने वाले मार्ग, जौनपुर जिले के बेलवाई और मालीपुर चौराहे से सुरहुरपुर की तरफ वाहनों का आवागमन रोक दिया। मौके पर सीओ छदामीलाल के साथ सम्मनपुर, जलालपुर, जैतपुर व बेवाना थानों की पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच पहुंची दमकल टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं।
रिपोर्ट- संवाददाता , यूपी समाचार