दुकान में लगी भीषण आग, 12 लोग जिंदा जले
न्यूज डेस्क — मुंबई के साकीनाका के खैरानी रोड पर भानु फारसाण की एक दुकान में आज सुबह भीषण आग गई जिसमें लगभग 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन के अनुसार, आग सुबह लगभग 4.30 बजे लगी.
दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, साथ ही 4 वाटर टैंकर मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू आपरेशन अब भी जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार खैरानी रोड़ पर सोमवार अचानक लगी आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और राहत-बचाव दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि आग वहां रखी खाद्य सामग्री, कपड़े, फर्नीचर में तेजी से फैली और दुकान में काम कर रहे कई कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. पांच से छह कर्मचारी आग से बचने में कामयाब रहे. घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां, चार जंबो पानी के टैंकर और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और कुछ मिनट में आग पर काबू पा लिया गया.हालांकि, आग से कई लोगों की मौत हो गई और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ.