रजमान को लेकर फिरंगी महली ने मुसलमानों से की ये अपील
लखनऊ में 24 अप्रैल को देखा जाएगा माहे-रमजान- का जांच
लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन घोषित है. वहीं रमजान (Rajman) का पाक महीना भी बेहद नजदीक है. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने देशवासियों से खास अपील की है.
ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः लखनऊ में लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO
मौलाना ने की अपील…
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुसलमानों के पाक और मुकद्दस महीने रमजान (Rajman) के मद्देनजर कहा कि लोग इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और फर्ज नमाजों के साथ तरावीह की नमाज भी घर से ही अदा करें, साथ ही उन्होंने कहा मस्जिदों में न जाएं और पूरी तरीके से लॉकडाउन का पालन करें।
फिरंगी महली ने कहा कि जो लोग मस्जिदों में रहते हैं सिर्फ वही लोग मस्जिद में नमाज़ और तरावीह अदा करें. इस रमजान (Rajman) के महीने में गरीबों और जरूरतमन्दों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें. खास तौर से इस दौर में जब लोगों को ज्यादा जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग मदरसों में पैसे से मदद करते हैं, वे लोग कोशिश करें कि उनकी मदद इन हालात में मदरसों तक पहुंच जाए, क्योंकि मदरसों के जिम्मेदार लॉकडाउन के चलते उन तक नहीं पहुंच पाएंगे.
24 देखा जाएगा चांद
मुस्लिम धर्म गुरू खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि इस मुबारक महीने का चांद हिंदुस्तान में 24 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को देखा जाएगा, जिसके नजर आते ही रात से तरावीह का एहतिमाम शुरू कर दिया जाएगा. अगले दिन यानी कि शनिवार को देश में पहला रोजा रखा जाएगा.
गौरतलब है कि लखनऊ में कोरोना वायरस के लगातर मामले सामने आ रहे है। राजधानी लखनऊ में अब तक 173 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई हैं।
ये भी पढ़ें..Lockdown: रमज़ान में क्या करें क्या न करें मुसलमान, दारूल उलूम देवबन्द ने की अपील