मतदाता सत्यापन की धीमी गति पर 73 बीएलओ पर FIR, 5 निलंबित, 539 का रुका वेतन

0 41

बहराइच–जनपद में संचालित मतदाता सत्यापन कार्य की कच्छप गति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 73 बूथ लेबिल अधिकारियों के विरूद्ध एफ.आई.आर., 05 को निलम्बित करने के साथ-साथ 539 बूथ लेबिल अधिकारियों के वेतन बाधित करने की कार्यवाही की गयी है।

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्य की विधानसभावार समीक्षा में पाया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में कुल मतदाताओं की संख्या 357305 के सापेक्ष 03 नवम्बर 2019 तक मात्र 102260 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 28.62 प्रतिशत है। इसी प्रकार वि.स.नि.क्षेत्र 283-नानपारा में कुल मतदाताओं की संख्या 342985 के सापेक्ष मात्र 251702 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 73.39 प्रतिशत, 284-मटेरा में कुल मतदाताओं की संख्या 328614 के सापेक्ष 199103 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 60.59 प्रतिशत, 285-महसी में कुल मतदाताओं की संख्या 328544 के सापेक्ष मात्र 254790 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 77.55 प्रतिशत है।

Related News
1 of 994

इसके अलावा 286-बहराइच में कुल मतदाताओं की संख्या 371479 के सापेक्ष मात्र 264182 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 71.12 प्रतिशत, 287-पयागपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 373098 के सापेक्ष मात्र 264563 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 70.91 तथा 288-कैसरगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 383797 के सापेक्ष मात्र 321195 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 83.69 प्रतिशत है। इस प्रकार जनपद के कुल मतदाताओं 2485822 के सापेक्ष मात्र 1657795 मतदाताओं का ही सत्यापन किया गया है। जो लक्ष्य का 66.69 प्रतिशत है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...