यूपी के 846 में से 506 तब्लीगी संक्रमित, 45 विदेशी जमातियों पर FIR

योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 259 लोगों के पासपोर्ट किए गए जब्त

0 62

लखनऊः देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धार्मिक गतिविधि करने वाले विदेशी तब्लीगी (tablighi) जमातियों पर योगी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, अब तक विदेशी (tablighi) जमातियों पर 45 एफआईआर हुई है।

जबकि, 259 लोगों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। क्वारैंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई भी चल रही है। सूबे में कोरोना वायरस का प्रकोप 49 जिलों तक पहुंच चुका है। अब तक कोविड-19 से 846 संक्रमित मिले हैं। इनमें 506 तब्लीगी (tablighi) जमाती हैं। जबकि, 14 की जान गई है।

ये भी पढ़ें..कोटा में फंसे बच्चों के लिए cm योगी ने भेजी 200बसें

हॉटस्पॉट पर कड़ी निगरानी

ACS अवनीश अवस्थी ने बताया कि, पहले चरण में 15 जिलों में 179 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए। जिसमें 11 लाख से अधिक लोग रहते हैं। वहीं, दूसरे चरण के 25 जिलों में 93 हॉटस्पॉट चिन्हित हैं। यहां 12 लाख 88 हजार लोग रहते हैं। इसी तरह तीसरे चरण में भी 5 जिलों में 7 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए है। इन क्षेत्रों में बेहद सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है।

Related News
1 of 1,027
तीन जिले कोरोना फ्री

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि, पीलीभीत, हाथरस व महाराजगंज को कोरोना फ्री हो गया है। यहां अब कोई एक्टिव केस नहीं है। उन्होंने बताया कि, गुरुवार को प्रदेश से 32 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 2962 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। हर दिन टेस्टिंग का ग्राफ बढ़ाया जा रहा है। लखनऊ, गोंडा, हरदोई, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, आगरा में पूल टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। अब तक 74 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

पुरानी PPE किट पर लगी रोक

बता दें कि यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने कई मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में PPE किट भेजी गई थी। जीआईएमसी नोएडा के निदेशक व मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। शिकायत के बाद महानिदेशक केके गुप्ता ने सभी जिलों के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखकर कहा कि कॉरपोरेशन की ओर से भेजी गई पीपीई किट का इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ में पुलिस हुई सख्त, चहलकदमी पड़ेगी भारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...