उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंटः BJP विधायक समेत दर्जनों पर हत्या का मामला दर्ज
रायबरेली–बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुशीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके खिलाफ एक युवक की तहरीर पर गुरुबख्शगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
महेश सिंह की तहरीर पर रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद और दो दर्जन से ज्यादा पर हत्या,जान से मारने जानलेवा हमला करने की एफआईआर दर्ज हुई है। उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक्सीडेंट में हत्या करवाने की साजिश का आरोप है। एडीजी जोन के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है । रायबरेली जेल में बंद महेश सिंह ने डीएम उन्नाव से 72 घंटे की पेरोल भी मांगी है। गौरतलब है कि मृतक पुष्पा सिंह के पति महेश सिंह रायबरेली जेल में 307 के मामले में बन्द है ।
पढ़ेंः- उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे ने पकड़ा तूल, अस्पताल पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष
बता दें रविवार को रायबरेली के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में महेश सिंह से जेल से मिलकर लौट रहे परिजनों का एक्सीडेंट हुआ था । एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत हो गई है और रेप पीड़िता और वकील महेंद्र सिंह गंभीर हालात में KGMU में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ेंः–उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंटः बीजेपी विधायक समेत 10 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज