अंतरिम बजट-2019ः यहां जानें किसको क्या-क्या मिला…
नई दिल्ली–मोदी सरकार ने आज अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट को संसद में पेश किया।
बजट पढ़ने से पहले पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। गोयल ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि जेटली जी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।’ इस बजट में माध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय को पूरी तरह से कर मुक्त कर दिया गया और विभिन्न निवेश उपायों के साथ 6.50 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई कर न देने का ऐलान किया गया। अंतरिम बजट 2019 में रक्षा बजट के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है, जो अब तक किसी भी साल की तुलना में सबसे अधिक है।
…जब मिडिल क्लास को मिली राहत तो मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी संसद
आयुष्मान भारत,एक उपलब्धि :
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत अब तक 10 लाख मरीजों का उपचार किया जा चुका है। गोयल ने लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार जन औषधि स्टोर के जरिए सस्ती दरों पर दवाइयां मुहैया करा रही है।
किसानों के लिए बड़ा ऐलान:
हमारी सरकार ने सभी 22 फसलों में लागत से 50 पर्सेंट ज्यादा एमएसपी दिया। हमने किसानों की आय बढ़ाने का ऐतिहासिक काम किया। छोटे और सीमांत किसानों की आय और बढ़ाई जाएगी। 2 हेक्टेयर (करीब 5 एकड़) तक की जमीन वाले किसानों के खातें में हर साल 6 हजार रुपये जाएंगे। करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इसे 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा।
करदाताओं को धन्यवाद :
देश भर में टैक्स देने वालों की तादाद 80 पर्सेंट तक बढ़ी। पहली बार 12 लाख करोड़ रुपये जमा हुआ। मैं देश के ईमानदार करदाताओं का धन्यवाद देता हूं। नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का टैक्स मिला। 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टैक्स फाइल किया।
ग्रामीण सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ :
उन्होंने कहा, ‘हमले सुनिश्चित किया कि अनाज सबको मिले, और कोई भी देश में भूखा न सोए। पिछले पांच साल में हमने गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने इसमें काफी योगदान किया। गांव की सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ रुपये इस साल दिए जाएंगे।’
बनेगा कामधेनु आयोग :
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्र गायों के कल्याण के लिए ‘कामधेनु योजना’ स्थापित करेगा। लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, ‘सरकार गायों के सम्मान और सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक है वह करेगी।’ इस योजना के लिए 750 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान :
ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई है। सरकार की 21 हजार रुपये कमाने वालों को 7 हजार रुपये बोनस की योजना। काम के दौरान श्रमिकों की मौत पर उन्हें 6 लाख रुपये दिए जाएंगे। पीएम श्रम योगी मानधन योजना को मंजूरी। 10 करोड़ मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
महिलाओं के लिए ऐलान:
उज्ज्वला योजना में 6 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। हमारी सरकार 2 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन और देंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने गरीब महिला के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास करेंगे। 70 प्रतिशत मुद्रा लोन महिलाओं को मिले।
ये रही प्रमुख घोषणाएं-
-आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख कर दिया है। साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं। इससे करीब तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा।
– बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
– एफडी के ब्याज पर 40 हजार तक कोई टैक्स नहीं ।
– वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए मानक कर कटौती 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई।
– देश का 22वां एम्स हरियाणा में खोला जाएगा ।
– वन रेंक, वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़
– GST में कटौती करके टैक्स में 80000 करोड़ की राहत।
– घर खरीदने पर GST घटाने पर फैसला विचाराधीन।
– अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाए जाएंगे।
– रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा। अतिरिक्त फण्ड भी मुहैया कराया जायेगा।
– 2030 तक सभी नदियों को साफ किया जाएगा। अगले 10 साल का विजन पेश किया।
– 2022 तक पूर्ण स्वदेश उपग्रह भेजने का लक्ष्य।
– फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस दी जाएगी।