Filmfare Awards 2019: ‘राज़ी’ के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस तो सारा को बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड 

0 33

मनोरंजन डेस्क — मुंबई के जियो स्टेडियम में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 का शानदार आगाज हुआ है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की।

अवॉर्ड नाइट में कई फिल्म हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। वहीं, कई ऐसे फिल्म स्टार्स रहे जिन्हें इस दौरान उनके फिल्मों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स दिए गए।

Related News
1 of 284

दरअसल पिछले साल सलमान, आमिर और शाहरुख़ खान के प्रभुत्व को चुनौती देते हुए आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और राजकुमार राव जैसे युवा जोश ने अपना दबदबा बनाया और यही कारण है कि इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ऐसे सितारे और उनकी फिल्में रेस में हैं l 

जहां रणबीर कपूर को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें ये पुरस्कार फिल्म संजू के लिए मिला है । राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित रही। वहीं आलिया भट्ट बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल चुनी गई हैं। उन्हें फिल्म राज़ी के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है।

क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर मेल के लिए टाई हुआ है। इस अवॉर्ड को रणवीर सिंह को आयुष्मान खुराना के साथ शेयर करना होगा। रणवीर को पद्मावत में अलाउदीन खिलजी के और आयुष्मान को अँधाधुन में नेत्रहीन के रोल के लिए ये अवॉर्ड मिला है।

सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड। उन्हें ये पुरस्कार फिल्म केदारनाथ के लिए मिला है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। जबकि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को बियाण्ड द क्लाउड्स के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड । ईरान के फिल्मकार माजिद मजीदी इस फिल्म के निर्देशक थे l ईशान की पहली हिंदी फिल्म धड़क थी ।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...