डायरेक्टर संदीप बाथम को टिकट दिलाने फर्रुखाबाद पहुंचे फ़िल्म स्टार किरण कुमार
फर्रुखाबाद–कायमगंज के रहने वाले फ़िल्म डायरेक्टर सन्दीप बाथम के बुलावे पर कायमगंज एक गेस्ट हाउस की सभा स्थल पर पहुंचे फ़िल्म स्टार किरण कुमार ने कोई सुरक्षा व्यवस्था की मांग नही उसके साथ ही उनको सुनने ले लिए डायरेक्टर साहब भीड़ भी नही जुटा पाए।
फिर भी मंच से भाजपा नेताओं सहित सभी ने वारी वारी से अपनी अपनी बात को रखा।उसके बाद जब किरण कुमार ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने मै इस जिले में सन्दीप बाथम से मिलने नही आया बल्कि आप सभी से मिलने आया हूं।2018 खत्म होने को है 2019 आने वाला है।मेरा देश की जनता से अनुरोध है कि उसको आने वाले वर्ष में बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले लेने है जिससे आपके परिवार से लेकर बच्चो का भविष्य अच्छा बन सके।मै किसी राजनीति पार्टी का प्रवक्ता बनकर नही आया हूं।आप अपना वोट किसे देते है मै नही बताऊंगा फैसला आप लोगो को करना है।गुजरात मे मैने 80 फिल्मों में काम किया है मुझे लोग गुजरात किंग कहते है।वही भाई नरेंद्र मोदी ने गुजरात से दिल्ली जाकर देश का परचम फहराया है।वह देश की जनता के लिए राजनीति करते है जिससे उसका भला हो सके।हमारे फ़िल्म डायरेक्टर सन्दीप बाथम टिकट लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक है।फ़िल्म स्टार सभी के चेहरों कक पढ़ना जानता है।उन्होंने अपनी एक फ़िल्म तेजाब का डायलॉग भी सुनाया की लोटिया पठान एक ही मकशद के लिए जिंदा है वो है मुन्ना की मौत।
डायरेक्टर कार्यक्रम में नही जुटा सके भीड़-
फ़िल्म स्टार किरण कुमार के लिए जो मंच तैयार किया गया था उस स्थान पर एक हजार से अधिक लोगो के आने का इंतजाम किया गया था।लेकिन पूरे कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक भीड़ दिखाई नही दी।उसी से पता चल गया कि डायरेक्टर सन्दीप बाथम का जनता में कितना वजूद है।पूरा ही ग्राउंड खाली पड़ा रहा।इसी वजह से फ़िल्म स्टार ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया।
(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )