“फ़िलम्स टुडे” पत्रिका ने कवर पेज लॉन्चिंग के साथ मनाया नए साल का जश्न

0 8

मनोरंजन डेस्क– फिल्म्स टुडे ग्रुप ने नए साल का जश्न मनाते हुए मुंबई के जुहू प्लाजा होटल में जनवरी 2018 की “फ़िलम्स टूडे” पत्रिका के आवरण पृष्ठ का शुभारंभ किया। इस समारोह में बॉलीवुड की हस्तियों और अभिनेता , प्रोड्यूसर्स , डायरेक्टरों आदि ने भाग लिया था।

Related News
1 of 283

‘ फिल्म्स टुडे ‘ पत्रिका की शानदार टीम में राजेश श्रीवास्तव (प्रबंध निदेशक), सुबोध नेमलकर (प्रबंध संपादक), मनोहर ठाकुर (कार्यकारी संपादक) और हरेश मेहता (उप-संपादक) आदि शामिल हैं । इस कार्यक्रम में अभिनेता रणजीत, निर्माता निदेशक- पहलज निहलानी, स्टैंडप कॉमेडियन – सुनील पाल, अभिनेत्री रश्मि मिश्रा और गुरुजी कुमारन स्वामी कवर पेज की लॉन्चिंग के इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इस मौके पर के. हुसैन नकवी की फिल्म नंदी का शुभारम्भ किया गया। इस फिल्म में संगीत संजीव दर्शन द्वारा दिया गया है और अभिनेत्री रश्मि मिश्रा इस फिल्म में लीड रोल में काम कर रहीं हैं। यह फिल्म शाबीना फिल्म्स इंटेरनेशनल बैनर के तले बन रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...