होलिका दहन में माया-अखिलेश फोटो जलाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

0 54

बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की फ़ोटो होलिका दहन में बीजेपी…

नेता रामबाबू द्विवेदी द्वारा जलाने के मामले में सपा एमएलसी यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया हैं , पुलिस ने इन बीजेपी नेता के खिलाफ sc/St एक्ट समेत कई धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।

बाराबंकी की होलिका दहन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पोस्टर जलाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर वार करते हुए ट्वीट किया और कहा की उन्हें वंचित वर्गों का असंतोष का असर जल्द दिखेगा। अखिलेश यादव ने अपनी और मायावती की फोटो को होलिका दहन में जलाने को लेकर ट्वीट किया है, ट्वीट के साथ फोटो अटैच करते हुए उन्होंने कहा है बाराबंकी में इस होलिका दहन से संदेश स्पष्ट है दलित समाज को भाजपा के शासन में वैसे ही  दबाया और जलाया जाएगा जैसे सदियों से हुआ है बीते 5 वर्ष में भाजपा सरकार ने दलित और पिछड़े वर्गों के साथ अन्याय की हर सीमा पार कर दी है। अब वंचित वर्गों का आक्रोष जल्द ही भाजपा को दिखेगा ।

Related News
1 of 1,456

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती का होलिका दहन के साथ पुतला जलाने पर एमएलसी राजेश यादव राजू ने देर रात बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने रामनगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। और देर रात रामनगर थाने में  बीजेपी नेता पर sc/St एक्ट,469 समेत कई धाराओ में मुकदमा  दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दे कि बुधवार को बीजेपी के किसान मोर्चा के रामबाबू द्विवेदी ने होलिका दहन के दौरान मायावती और अखिलेश यादव का फ़ोटो दहन किया था बीजेपी के इस नेता जी ने सोशल मीडिया पर इसकी खबर और फ़ोटो को चलवा कर वायरल कर दिया था।

जिसपर  नाराज़ अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में फ़ोटो को अटेच करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और बाराबंकी से एमएलसी राजेश यादव ने आरोपी नेता की गिरफ्तारी की मांग कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी हैं वही सपा और बसपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैलता जा रहा हैं। 

(रिपोर्ट-गिरिश कश्यप,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...