दो न्यूज चैनलों के पत्रकारों पर केस दर्ज,रिपोर्टर्स ने कहा- कलम और कैमरे के साथ देंगे धरना
मथुरा– सरकारी विभागों मे व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले को लेकर पत्रकारों द्वारा लाई गई खबरो से आप रूबरू होते है;
लेकिन गाजियाबाद मे उन पत्रकारो को ही वहाँ के डीएम और गाजियाबाद विकास प्रधिकरण द्वारा निशाना बनाकर चौथे स्तम्भ की आवाज को दबाने के लिये दो न्यूज चैनल (समाचार प्लस और न्यूज वन इंडिया) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके वाद पूरे प्रदेश के पत्रकारों मे रोष है। मंगलवार को मथुरा में ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष व उपजा प्रदेष उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में पत्रकारों ने एकजुट होकर रिपोर्ट दर्ज करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की।
इन पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि समाज हित मे खबर चलाने के वाद हुयी रिपोर्ट को वापस लिया जाय और रिपोर्ट दर्ज करने वाले अधिकारी को भी वहाँ से तुरंत हटाया जाय। वरना पत्रकार अपनी कलम और कैमरे को अधिकारियो के ऑफीस मे रखकर धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में मदन गोपाल शर्मा, पवन गौतम, मोहनश्याम रावत, रामकुमार रौतेला, दिनेश शर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेश सैनी, रवि चौधरी, मातुल शर्मा, विपिन सिंह, विनोद शर्मा, गोविंद भारद्वाज, नवनीत, राकेश शर्मा, अंतराम, जग्गा गोपाल, राहुल राघव, मयंक अग्रवाल सहित दर्जनों पत्रकार थे। इसके बाद ब्रज प्रेस क्लब कार्यालय पर तीन पत्रकारों विनोद आचार्य, संजीव सब्बरवाल लवली व ललित गुप्ता के हुए असमायिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
( रिपोर्ट – सुरेश सैनी , मथुरा )