कोहरे का कहर आपस में भिड़े कई वाहन, कलेक्ट्रेट कर्मियों समेत 15 घायल
बहराइच — बहराइच-रुपईडीहा हाइवे पर किशनपुर गांव के पास कोहरे के कारण आपस में पांच वाहन टकरा गए। इन वाहनों टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई के परखच्चे उड़ गए। जिसमे कई लोगो के घायल होने की सूचना है।
जबकि कलेक्ट्रेट के चार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।फिलहाल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है।
दरअसल मौनी अमावस्या के बाद से तराई का मौसम अचानक बदल गया है। दिनके जहां धूप होती है वहीं शाम होते ही घना कोहरा छा जाता है। जिसके चलते शनिवार भोर में बहराइच-रुपईडीहा हाइवे पर रिसिया थाना अंतर्गत किशनपुर गांव के पास ट्रक व कार समेत पांच वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर से वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, कलेक्ट्रेट निवासी एसडीएम मोतीपुर के पेशकार मोहम्मद हसीब (48) पुत्र मोबीन, मालबाबू सुरेंद्र पांडेय (49) पुत्र राम किशोर, एसडीएम के स्टेनो मोहम्मद इकबाल अहमद अंसारी (35) पुत्र निसार अहमद व रजिस्ट्रार कानूनगो राम नरेश कनौजिया (51) पुत्र रामदास शनिवार सुबह कार से मोतीपुर तहसील जा रहे थे। लेकिन रिसिया थाना अंतर्गत रिसिया मोड़ के पास हाइवे पर किनारे खड़ी ट्रक में कोहरे के कारण कार जा घुसी। जिससे ये चारों कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी को जिला अस्पताल लाया गया है।
वहीं रुपईडीहा थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव निवासी राम निवास (35) पुत्र चेतराम, चिटरिया निवासी राकेश सोनकर (30) पुत्र तीरथ सोनकर व कृपाराम पांडेय (45) पुत्र बीपत शनिवार सुबह पिकप पर सवार होकर लखनऊ मजदूरी के सिलसिले में जा रहे थे। पिकप अभी नानपारा कोतवाली अंतर्गत बहराइच-रुपईडीहा हाइवे पर अगैय्या स्थित एसएसबी कैंप के पास पहुंची थी कि अचानक तेज रफ्तार में पीछे से आये रोडवेज ने पिकप को जोरदार टक्कर मार दिया। पिकप चालक बाल-बाल बचा है। लेकिन पिकप के पीछे बैठे यह तीनों मजदूर घायल हो गए। गंभीरावस्था में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)