थाने से चंद कदम दूर दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

0 23

कानपुर–कानपुर की सड़क पर एक बार से गुंडाराज देखने को मिला। थाने से चंद कदमों की दूरी पर दबंग हमलावरों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

Related News
1 of 791

वहीं दबंगों के हमले से मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। चंद मिनटों में वारदात के होने की बात कहकर पुलिस अधिकारी घटना की संगीनता को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला 27 वर्षीय चरणजीत उर्फ प्रिंस काकादेव क्षेत्र में अपने ससुराल में रह रहा था। वह यहां एक स्थानीय मॉल में नौकरी करता था। बुधवार रात मॉल से अपने साथी के साथ घर वापस लौट रहा था।तभी स्वरूप नगर थाने के पास एक युवक ने उसकी बाइक को रोककर उसका नाम पूछा। नाम पूछने के बाद युवक ने अपने साथियों को इशारा किया, जिसके बाद तीन अन्य लोगों ने दोनों लोगों को घेर लिया और उन पर लोहे की डंडों से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जिसमें प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी शिवा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में एडमिट कराया साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी।

घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे है। वहीं पुलिस के अधिकारी थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई हत्या की वारदात को चंद मिनटों में होना बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आए।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...