करवा चौथ पर पति ने तोहफे में दिया शौचालय

0 32

फर्रुखाबाद–करवाचौथ का त्योहार किसी भी सुहागन के लिए सबसे बड़ा त्योहार होता है। महिलाएं करवाचौथ का व्रत अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं, ताकि उनका सुहाग अमर रहे, उनकी सुख सम्रद्धि में वृद्धि हो और बदले में पति इस दिन अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए उसकी हर ख्वाहिस पूर करता है।

Related News
1 of 1,456

उसे अच्छे और महंगे कपड़े दिलाता है, गहने दिलाते हैं और वो हर चीज दिलाने की कोशिश करता है जिसे पाकर उसकी बीवी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। कमालगंज में एक पति ने अपनी पत्नी के लिए एक खास गिफ्ट बनवाया है। एक ऐसा गिफ्ट जो स्वच्छता के महत्व को समझाता हो।कमालगंज ब्लाक के सिंगीरामपुर ग्राम पंचायत के मजरा भिम्मी नगला की में गरीबी की मार झेल रहे रक्षपाल ने खुद मेहनत कर के छप्पर की टाट से शौचालय बनाया।खुद ही मजदूर बन के गड्ढा खोदा और छप्पर की टाट बना कर शौचालय बनाया।

अपनी आर्थिक स्थित अच्छी न होने के बावजूद रक्षपाल ने करवाचौथ पर ये बेहतरीन तोहफा अपनी पत्नी अनीता  को दिया है। जब स्वच्छता टीम के प्रभारी ने रक्षपाल के जज्बे को देखा तो उन्होंने कुछ आर्थिक सहयोग कर शौचालय के लिए ईंटें और शीट की व्यवस्था कराई।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार , फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...