कृष्ण की नगरी मथुरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार
मथुरा — कान्हा की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर राधा कृष्ण के नारों की धूम मच रही है. ब्रज के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा का जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया…
जहाँ इस अनूठे दृश्य का अलग ही नजारा देखने को मिला. इस बार योगी राज में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव पांचामृत व गाय के दूध से स्नान करा कर शुरुआत की गई और पूरा मंदिर ‘नन्द घर आनंद भयो’, जय कन्हैया लाल की जयकारे से गूंज उठा.
वहीं अपने लाडले कन्हैया के जन्म होते ही सम्पूर्ण ब्रजमंडल श्री कृष्णमय हो गया और वैदिक मंत्रों व पूरे विधि विधान से ठाकुर जी का दूध दही से अभिषेक किया गया. कान्हा के जन्म दिन पर ब्रज के जन्मस्थान मंदिर की अनुपम छटा देखते ही बन रही थी. ब्रज मंडल में अबकी बार दो दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. श्री कृष्ण जन्मस्थान पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद गोकुुुल मेें नन्दोत्सव मनाया जायेगा. कान्हा के जन्म उत्सव पर कान्हा के हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
बता दें कि मथुरा की ही पावन भूमि पर श्री कृष्ण ने जन्म लिया था और यहीं पर उनका बाल्यकाल बीता. यहीं पर उन्होंने माखन चुराया, गोपियों संग रास रचाया,और यहीं पर अपने मामा कंस को सबक सिखाया और यहीं पर इन्होंने पूतना का वध किया था. यही वजह है की मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमेशा से ही बड़े ही अलग और अनोखे अंदाज़ में मनाई जाती आ रही है.