“आरोहण” के अंतिम दिन हुआ खेल प्रतियोगिताओं का फाइनल, इन्होंने मारी बाज़ी..
लखनऊ– महाराणा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंसेज के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम दिन के रूप में दर्ज़ हो गया। एनुअल फेस्ट “आरोहण” का तीसरा और अंतिम दिन विभिन्न खेलकूद की प्रतिस्पर्धाओं के फाईनल मैच के नाम रहा।
लखनऊ के गौरा मोहनलालगंज स्थित कॉलेज परिसर में शुक्रवार को भी विभिन्न प्रकार खेलकूद की धूम मची रही। दिन की शुरुआत वॉलीबाल के फाइनल मैच के साथ हुई जो बीटेक अंतिम वर्ष की टीम अटैकर्स और बीटेक प्रथम वर्ष की टीम एस एस चैलेंज़र्स के बीच खेला गया ; ज़िसकी विजेता अटैकर्स टीम हुई। वॉलीबाल के फाइनल मैच के रेफरी इं. मैनुद्दीन अली तथा श्री अशोक दुबे रहे।
ऐसा रहा क्रिकेट का फाइनल मैच:
इसी कड़ी में क्रिकेट का फाइनल मैच बीटेक फाइनल ईयर की टीम महाराणा वारियर्स और बीटेक फर्स्ट ईयर की टीम एस एस चैलेञ्जर्स के बीच खेला गया। महाराणा स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में एस एस चैलेञ्जर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 14 ओवरों में एस एस चैलेञ्जर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाये। 98 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी महाराणा वारियर्स की टीम ने आसानी से यह मैच मात्र चार विकेट के नुकसान पर 22 गेंद शेष रहते जीत लिया। विजेता टीम के कप्तान मो. ईश्तिय़ाक अंसारी ने विजेता ट्रॉफी ग्रहण की। मैन ऑफ द मैच टीम महाराणा वारिय़र्स के कप्तान मो. इश्तिय़ाक अंसारी रहे वहीं मैन ऑफ द सीरीज महाराणा वारिय़र्स के ही विवेक सिंह रहे।
फाइनल मैच की अम्पायरिंग फैकल्टी मेंबर्स मो. इद्दू और विनोद गौतम ने किया। मैच रेफरी अश्विनी सिंह तथा टीवी अम्पायर मो. अजहर रहे. कमेंटरी फैकल्टी मेंबर अमित शुक्ला, स्टूडेंट दिग्विजय निषाद एवं विवेकानन्द धारिया ने की।
बीटेक फाइनल ईयर का छात्र बना ‘बैडमिंटन’ चैंपियन:
शुक्रवार को बैडमिंटन का भी फाइनल मैच खेला गया जिसके विजेता बीटेक फाइनल ईयर के मैकेनिकल ब्रांच के गौरव सिंह बने। रजनीश सिंह और अनुराग सिंह मैच रेफरी रहे।
पॉलीटेक्निक ने हासिल किया ‘खो- खो’ खिताब :
खो- खो का फाइनल मैच बीटेक प्रथम वर्ष और पॉलिटेकनिक प्रथम वर्ष की टीम के बीच खेला गया; ज़िसके चैंपियन का खिताब पॉलीटेक्निक ने हासिल किया। खो खो की मैच रेफरी इं. दिव्या और काजल सिंह रहीं।
इनकी फोटो रही बेस्ट :
शुक्रवार को ही सेल्फी और फोटोग्राफी कॉम्पटीशन भी आयोजित हुआ। मंतशा जायसवाल सेल्फी, जबकि अभय गुप्ता फोटोग्राफी के विजेता बने।
जब हार गए टीचर्स :
अंत में बीटेक चतुर्थ वर्ष एवं फैकल्टी मेंबर्स की टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच हुआ ज़िसमें बच्चों ने अपने गुरुजनों को खेल के मैदान में हरा दिया।
पढ़ें :- ‘आरोहण’ में छात्र – छात्राओं ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा !
यह भी पढ़ें :- ‘आरोहण’ का दूसरा दिन रहा खेलकूद की प्रतिस्पर्धाओं के नाम
इससे पूर्व तीसरे दिन के खेलों का शुभारम्भ इं. जे. बी. सिंह ने किया. स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. महेश गुप्त ने किया। तीसरे दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों अराधना सिंह, प्रशांत भट्ट, दिव्या, राजेश्वर राव, कुलदीप श्रीवास्तव, सुभाष अस्थाना, जूली चौरसिया, प्रीती राय, अश्विनी सिंह, अर्चना बाजपेयी तथा डा. महेश गुप्त, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय सिंह, अकाउंट मैनेजर श्री दिनेश सिंह, रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार एवं सहयोगी स्टाफ मुकेश यादव, बिरेन्द्र साहू, राजेन्द्र कुमार, मो. मुश्तकीम आदि का सराहनीय योगदान रहा।
(रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ )