भयभीत पाकिस्तान ने किया आपदा प्रबंधन सेल का गठन
न्यूज डेस्क — पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बढ़ते भारत-पाक तनाव को ध्यान में रखकर पाकिस्तान ने आपदा प्रबंधन सेल का गठन किया है। 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेवारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली है।
दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल के हवाले से खबर दी है कि सेल सभी भागीदारों को सीमा पर स्थिति की जानकारी देगा। यह सेल विदेश मंत्रालय में गठित किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा है कि बिना अवकाश यह पूरे सप्ताह कार्यरत रहेगा। यह कदम भारत द्वारा अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां जम्मू एवं कश्मीर भेजे जाने के एक दिन बाद उठाया गया है।