सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के नौटोलिया टोला में आज एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। यहां एक सगे पिता (Father) ने अपने बड़े पुत्र की कुल्हाड़ी से गर्दन पर मार कर हत्या कर दिया। दरअसल कोरोना वायरस को लेकर देश मे 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन केन्द्र सरकार ने घोषित ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके लेकिन इस दौरान घरेलू हिंसा भी बढ़ रही है जो पुलिस के लिए एक परेशानी का सबब बन गया है।
ये भी पढ़ें..बदायूं: लॉकडाउन के चलते डोर टू डोर दिया जा रहा है खाने पीने का सामान
वहीं आज सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के नौटोलिया टोला में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। यहां एक कलयुगी पिता (Father ) ने अपने ही बड़े बेटे पर कुल्हाड़ी से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। अपने 15 वर्षीय बेटे की हत्या करने के बाद पिता मौके से फरार हो गया।
हृदयविदारक घटना से फैली सनसनी
ग्रामीणों ने इस घटना कि सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारोपी पिता (Father) की तलाश में जुट गई। इसके साथ ही पुलिस हत्या के कारण की जांच में जुटी हुई है। मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कोटा गांव में एक पिता ने अपने सगे बड़े बेटे की हत्या कर दिया है जो बड़ी ही हृदयविदारक घटना है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाय कम है।
ये भी पढ़ें..सरकारी लंच पैकेट से नहीं मिट रही दिव्यांगों की भूख
मृतक राकेश की माता की तहरीर पर हत्यारोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हत्या के कारण का पता लगाते हुए जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिता किसी बात को लेकर नाराज था।
ये भी पढ़ें..लखनऊ: इस नामी मस्जिद मेंं मिले 7 जमाती, रातों-रात राजाजीपुरम इलाका सील