होली में बिकने के लिए आ रही 21 लाख की शराब जब्त
फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के औंग थाना पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब होली पर्व पर बिकने के लिए हरियाणा से एक ट्रक अंग्रेजी शराब सहित पांच लोगों को पकड़ा गया। साथ ही पुलिस ने एक लगजरी कार भी पकड़ी।
यह कार पुलिस की रेकी करते हुए ट्रक के आगे चल रही थी। पकड़ी गयी अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 21 लाख रुपये है। पकडे गए आरोपी कानपूर देहात , पंजाब , हरदोई व शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। वहीँ इस मामले में एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने बताया की हरियाणा से एक ट्रक शराब लेकर फतेहपुर की तरफ आ रहा था। तभी मुखबीर की सुचना पर औंग थाने के पुलिस ने चेकिंग लगाते हुए ट्रक व लगजरी कार सहित 5 आरोपियों को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर 650 पेटी शराब बरामद हुए। जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 21 लाख रुपए की है। पकडे गए आरोपी फतेहपुर जिले सहित अन्य जनपदों में शराब की तस्करी करते थे।
(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर)