फतेहपुर: इलाज के दौरान कोरोना संदिग्ध की मौत, पूरा गांव सील

संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

0 225

फतेहपुर–जिले में दो कोरोना पॉजिटिव के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आज कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें-यूपी के ग्रीन जोन फतेहपुर में कोरोना का पहला केस, मचा हड़कंप

बता दें 4 मई को कोरोना संदिग्ध की मौत हुई थी। युवक बिंदकी कोतवाली के भगौनापुर गांव का रहने वाला था। कोरोना संदिग्ध का कानपुर में इलाज चल रहा था। संदिग्ध की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई । कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है ।साथ ही सम्पर्क में आने वाले परिवारीजनों सेम्पलिंग की गई और सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें-फतेहपुर में 24 घंटे के अंदर मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज

Related News
1 of 23

अभी तक ग्रीन जोन में शामिल फतेहपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जाफरगंज थाने के नयापुरवा गांव में व दूसरा खागा के कबरा गांव में मिला। गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।

उक्त पॉजिटिव मरीज को फिलहाल नेवलापुर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। वह आठ दिन पूर्व मुंबई से आया था। यात्रा के दौरान वह बांदा की एक महिला के साथ सह यात्री रहा, जिसे बांदा मे कोराना पॉजिटिव पाया गया था।

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...