फतेहपुर में बस दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी के तेवर हुए सख्त…
फतेहपुर– जनपद के चौडगरा से लेकर कानपुर जनपद की सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर वाहनों की पार्किंग व अवैध कट लोगों के लिए काल बन गये है। भले ज्यादा टोल टैक्स वसूला जा रहा हो पर सुरक्षा के नाम पर लापरवाही बरती जा रही।
प्रयागराज कानपुर हाईवे पर औग थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा वाहनों की अराजकता है। और दुर्घटनाओं में लोग जान गंवाते हैं। एनएचएआइ के साथ ही पुलिस भी कोई कदम नहीं उठाती।प्रयागराज कानपुर हाईवे पर सर्विस रोड व अवैध कट सड़क पर ट्रक व बड़े वाहन खड़े हो जाते है। रात हो या दिन ट्रक पार्किंग किए रहते है और यही दुर्घटनाओं के कारण बनते है। इनमें भी सबसे ज्यादा खतरनाक सरिया फैक्ट्री के समाने बना अवैध कट है ।
फतेहपुरः रोडवेज बस व ट्रक में भीषण भिड़ंत से 7 की मौत, 45 घायल
यही नहीं सर्विस रोड सहित हाइवे जहां पार्किंग की वजह स सबसे ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते है, वहां शाम से लेकर सुबह तक दोनों लेन में बेतरतीब ढंग से ट्रक खड़े रहते हैं। वहीं यहां रहने वाला अंधेरा और खतरा खड़ा करता है। आए दिन वाहन सवार पीछे से ट्रकों में भिड़ जाते है,और अपनी जान गवां बैठते है। वाहन सवार सवाल करते है कि टोल टैक्स बढ़ा तो दिया जाता है पर सुरक्षा व अन्य संसाधन के नाम पर केवल दिखावा होता है।
यहां बने हैं अवैध कट:
रहसुपुर मोड, हाजीपुर मोड, रानीपुर मोड, थानपुर मोड,दुर्गागंज ,सरिया फैक्ट्री के समाने, सहित अन्य जगहों पर बने अवैध कट लोगो के लिए यमराज से कम नहीं है एनएचएआइ के साथ ही ट्रैफिक व क्षेत्रीय पुलिस इन वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं करती।