फतेहपुरः रोडवेज बस व ट्रक में भीषण भिड़ंत से 7 की मौत, 45 घायल

0 14

फतेहपुर– जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार प्रिज्म सीमेंट लदे ट्रक का टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक एक लेन से दूसरे लेन चला गया जहां कानपुर से प्रयाग जा रही रोडवेज बस से सीधी भिड़ंत हो गई। 

जहां राजस्थान जयपुर से कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के एक कार चपेट में आने के कारण कार में सवार 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीँ दूसरी ओर बस में सवार लगभग 40 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल हुए घायलों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज पीएचसी ले गए जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए भेजा। 

मृतकों की सूचीः

बस ड्राइवर रंजीत उम्र 35 वर्ष, किशनपाल उम्र 50 वर्ष, शिवाजी राम उम्र 52 वर्ष ,कान्हा राम 60 वर्ष ,हरदयाल 35 वर्ष ,प्रभु 50वर्ष ,अमरचंद 60 वर्ष ।सभी घायल राजस्थान अजमेर से कुंभ प्रयाग राज के लिए जा रहे थे तभी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । डाक्टरों  की मानें तो गम्भीर रुप घायल हुए यात्रियों में अभी कई घायलों की हालत चिंताजनक जान खतरे में बताई जा रही है।

Related News
1 of 1,456

वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की संयुक्त टीम व राहत बचाव कार्य के लिए उपजिलाधिकारी बिंदकी सुशील कुमार गौड़, तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी बिंदकी अभिषेक तिवारी, थानाध्यक्ष बकेवर, बिंदकी कोतवाली,आसपास के थानों की पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक राहुल राज ,अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार , जिलाधिकारी आंञ्जनेय कुमार सिंह, ने घटनास्थल पहुंचकर राहत बचाव कार्य में पहुंचे । जहां 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 में लगे लंबे जाम को पहुंचकर खुलवाया गया ।

जनप्रतिनिधियों का लगा तांताः 

राष्ट्रीय राजमार्ग में हादसे की सूचना मिलते ही सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर हृदय विदारक घटनास्थल को देखा ।जहां घायलों को हर संभव मदद करने का सभी जनप्रतिनिधि भरोसा देते रहे जहां केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व सांसद अशोक पटेल, पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवां सुरेंद्र सिंह गौतम, राज किशोर सिंह गौतम, शैलेंद्र सिंह बबलू, रमेश परिहार सहित तमाम जनप्रतिनिधि घटनास्थल में मौजूद रहे।

डीएम नें खुलवाया जामः

हादसे के बाद दो घण्टे तक जाम रहा हाइवे जहाँ जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिहं ने मौके में खडे होकर खुलवाया जाम आडे तिरछे जा रहे वाहनों को चेतावनी देकर जाम खुलवाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...