फर्रुखाबादः मेला परिसर में फैली गंदगी से कल्पवासियों का जीना दूभर

0 22

फर्रुखाबाद — देश में भले ही स्वच्छ अभियान चलाकर गंगा स्वच्छता के नाम पर ढिंढोरा पीटा जा रहा हो। लेकिन गंगा के तट पर फैली गंदगी कुछ और बयां कर रही रही है।यहां चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। जिससे यहां आने वाले स्नानार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

Related News
1 of 1,456

दरअसल छोटा कुंभ कहे जाने वाले फर्रुखाबाद के मेला रामनगरिया क्षेत्र में बुनियादी संसाधनों की कमी के चलते यहां आने वाले श्रद्धालूओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। गंगा के घाटों की सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है।लेकिन मेला परिसर के घाट सफाई से कोसो दूर है। डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है।

यही कारण है कि मेला परिसर पर चौतरफा फैली गंदगी, पेयजल की उपलब्धता व शौचालयों का पर्याप्त इंतजाम न होने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्यप्त है।बता दें कि घाटो की सफाई के लिए ठेका दिया गया है,लेकिन ठेकेदार मेला परिसर से नदारत है । वही प्रशासन ने नगर पालिका के 110 लोगो को सफाई कार्य क लिए लगया है,जो दिन में सफाई करके चले जाते है । जबकि कल्पवास क्षेत्र में भी कूड़ा पड़ा रहा।

गौरतलब है कि फर्रुखाबाद के मेला रामनगरिया में आए लाखों श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी जा रही गंदगी से  कल्पवासियो का जीना दूभर हो रहा  है।जबकि मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित का कहना है कि सफाई व्यवस्था के लिए  ठेका आवंटित किया गया है। ठेकेदार अपने कर्मचारियों के साथ सफाई करवा रहे हैं। मेले में फैली गंदगी की शिकायत मिली है। वह स्वयं मेले का भ्रमण कर पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...