फर्रूखाबादःदिन दहाडे कोटेदार का अपहरण,पुलिस पर उठे सवाल
फर्रुखाबाद— जिले में अचानक कोटेदार के गायब होने की सूचना पर पुलिस के हाथपांव फूल गए।कोटेदार यूनियन के उपाध्यक्ष के अचानक राशन दुकान से गायब हो जाने से हडकंप मच गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की।वहीं गायब कोटेदार की पत्नी ने पुलिस को मामले की तहरीर दी।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के कादरी गेट निवासी रामनरेश तिवारी का चाँदपुर में राशन का कोटा है।उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह दोपहर लगभग 1 बजे राशन दुकान पर खाना देनें गयी थ। लेकिन पति राम नरेश नही मिले।भीतर उनका मोबाइल,चप्पल,मोबाइल आदि सामान भीतर पड़ा था।रामनरेश तिवारी आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष है।
उधर घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी रामलखन सरोज,प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे लेकिन उनका कोई भी पता नही चला।सभी मिलने वालों से हर तरीके पुलिस जानकारी कर रही है। पुलिस उन्हें तलाश करने में लग गयी है।
एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि रामनरेश तिवारी कोटेदार कादरीगेट के रहने वाले है वह चाँदपुर गांव में कोटे की दुकान चलाते हैं वह अपनी दुकान से सन्दिग्ध हालात में गायब हो गए है।जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है पुलिस लगातार उनका सुराग लगाने में जुटी हुई है।यदि कल तक उनका पता नही चलता है तो गुमशुदी को मुकदमे में तरमीम कर दिया जायेगा।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)