साहूकार के उत्पीड़न से परेशान किसान ने की आत्महत्या
इटावा — यूपी के इटावा जिले में कर्ज़ देने वाले साहूकार के उत्पीड़न से परेशान होकर एक किसान ने मौत को गले लगा लिया । कर्ज़ देने वाला कोई और नहीं गांव का प्रधान ही था l जिसने गरीब किसान की बेटी की शादी के लिए उसे 2 लाख रुपये कर्ज में दिया था और उसकी जमीन को बंधक बना लिया था l
दरअसल घटना इटावा जिले के पंचायगांव थाने के जेतपुरा गांव की है ।यहां के वृद्ध किसान सुरेंद्र पुत्र सेवा राम ने अपने ही गांव के प्रधान से 1 साल पहले बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये कर्ज में लिए थे और कर्ज चुका न पाने की वजह से ग्राम प्रधान ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लेने की धमकी दे रहा था lपरिजनों के मुताबिक ग्राम प्रधान के उत्पीड़न से परेशान होकर वृद्ध किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया l
वहीं घटना के बाद गरीब किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है कच्चे मकान और झोपड़ी में रहने वाले किसान की आत्महत्या से घर में चीख पुकार मची हुई है।इस घटना को लेकर अब जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि एक तरफ सरकार कर्जमाफी जैसी योजनाओं से किसानों का आर्थिक बोझ कम करने की कोशिश कर रही है वही प्रशासन की लापरवाही से गांव देहात के किसानों की भी स्थानीय दबंग और साहूकारों के चंगुल में फंसे हुए हैं l
(रिपोेर्ट-विवेक दुबे,इटावा)