फसल की रखवाली कर रहे किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या

0 29

प्रतापगढ़ — जिले के संग्रामगढ़ कोतवाली के बंधवा गांव में आधीरात को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब गांव के किसान गणेश पटेल की हत्या कर दी गई जिसकी सूचना से इलाका थर्रा गया। हत्यारो ने किसान की उस समय बर्बरता पूर्वक चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया जब वह गेंहू के खेत की रखवाली कर रहा था।

बताया जाता है कि अवारा पशुओं से खेत की रखवाली के लिए खेत में ही मृतक गणेश पटेल ने अपने पशुओं के लिए पशुशाला बना रखा था, यही पर रात में सोता था ताकि आवारा पशुओं से फसल को बचाया जा सके। बीती रात गणेश गेंहू के खेत की रखवाली कर रहा था जहा उसका हाँथपैर और मुह बांधकर हत्यारे खेत में उठा ले गए। खेत मे बर्बरता की हदें पार करते हुए हत्यारो ने उसके सिर, चेहरे और गर्दन को चाकुओं से गोद डाला इतना ही नही बताया जा रहा है उसका हाथ भी तोड़ दिया, आंख भी फोड़ कर चारपाई के नीचे फेंक कर अज्ञात हत्यारे फरार हो गए।

Related News
1 of 834

गणेश का बेटा शादी में शामिल होने गया था रात बारह बजे वापस लौटते समय उसे चारपाई खाली नजर आई तो आवाज दिया जवाब न मिलने पर घर वालो से पूंछ जिसके बाद पूरा कुनवा पड़ोसियों के साथ मिलकर खोजने लगा अंततः गणेश का शव चारपाई के नीचे मिल गया। इस बात की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी सीओ सहित मौके पर पहुच गए और खेत मे मातहतो के साथ वारदात की बाबत साक्ष्यों को एकत्र किया गया। मृतक की पत्नी और बेटी ने विलखते हुए घटना की बाबत रोंगटे खड़े कर देने वाली बातें बताई। इस बाबत हमने पुलिस अधिकारियों से उनका पक्ष जानना चाहा तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मुख्यालय पर मौजूद नही था।

(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...