Faridabad: रिटायर्ड DSP ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

0 199

ग्रेटर फरीदाबाद की ओमेक्स हाईट्स सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे सेवानिवृत DGP समुंदर सिंह ने फ्लैट में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने कहा है कि वे बीमारी के कारण परेशान थे। पुलिस ने रिवाल्वर कब्जे में ले ली है, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

काबील अफसरों में होती थी गिनती

72 वर्षीय समंदर सिंह की प्रदेश के प्रभावशाली अधिकारियों में गिनती होती थी। वे थाना शहर बल्लभगढ़ में प्रभारी रहे थे। प्रमोशन होने के बाद वे भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, और कोसली समेत अन्य जिलों में डीएसपी के पद पर रहे। दिसंबर 2009 में वे सेवानिवृत हुए थे। इसके बाद परिवार के साथ ओमेक्स हाईट्स सोसायटी में रहने लगे। उनकी दो बेटियां डॉक्टर हैं, जबकि बेटा विकास बिजनेसमैन है।

वह कुछ समय से मस्तिष्क की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। सोसायटी में ताश खेलने वाले अपने साथियों से वे इस बारे में बात करते थे। मंगलवार की शाम उन्होंने कहा था कि अब जीने का मन नहीं करता, वह मरना चाहते हैं। मंगलवार रात खाना खाकर वे अपने अलग कमरे में जाकर सो गए।

बुधवार सुबह 6:30 बजे तक उनके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद उनकी पोती कमरे में गई। दादा को लहूलुहान अवस्था में देखकर वह घबरा गई। उसने तुरंत दादी और पापा को इस बारे में बताया। वे तुरंत कमरे में गए तो देखा कि समंदर सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। एसीपी महेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी सुभाष और फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

Related News
1 of 1,804
बीमारी से परेशान थे पूर्व DGP

परिवार वालों ने बताया कि समुंदर सिंह बीमारी से परेशान थे, मगर मंगलवार रात वे खुश दिखाई दिए। परिवार के सदस्य इस बात को लेकर हैरत में हैं कि जब उन्होंने रिवाल्वर से गोली चलाई तो परिवार के किसी भी सदस्य को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। सुबह होने पर ही परिजनों को इस घटना के बारे में पता चला।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...