विवादो के चलते फरहान अख्तर ने छोड़ा फेसबुक, ट्वीट कर दी जानकारी

0 27

न्यूज डेस्क–  पिछले कुछ दिनों से डेटा लीक की खबरे को लेकर फेसबुक खबरों में छाया रहा है। इन सबके बीच फरहान अख्तलर एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसने उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। फरहान ने फेसबुक छोड़ दिया है।

Related News
1 of 283

उन्होंने हमेशा के लिए अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है। फरहान अख्तकर ने खुद यह जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्हों ने सुबह 8 बजे के लगभग ट्वीट किया, ‘गुड मॉर्निंग आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है। हालांकि वेरिफाइड ‘फरहान अख्तर लाइव पेज’ अभी तक एक्टिएव है।’

अपने इस ट्वीट में फरहान ने फेसबुक छोड़ने की वजह का जिक्र कहीं नहीं किया है। इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है कि फरहान ने फेसबुक क्यों  छोड़ा है।

बता दें, फरहान के अलावा कई और सेलिब्रिटीज हैं जो अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टि,वेट कर चुके हैं। इस लिस्टर में स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ इओन मास्क, अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड एक्टटर जिम कैरी का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि फेसबुक डेटा लीक के मामला की वजह से पिछले एक दिनों में मार्क जुकरबर्ग को करीब 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...