इस एक्ट्रेस के सिक्स पैक एब्स देख पागल हुए फैन, देखे तस्वीरें

0 18

मनोरंजन डेस्क– टीवी के कई स्टार इन दिनों छोटे पर्दे से गायब है । लेकिन इसके बाद भी ये सभी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं। बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और नागिन फेम एक्ट्रेस आशका गोराडिया की आशका ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Related News
1 of 283

इन तस्वीरों में आशका का लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। आशका ने जिम के चेंजिंग रूम में कई सेल्फी क्लि क की है। ब्लैक जिम वियर में आशका को पहचानना आसान नहीं है। क्योंकि इस तस्वीर में आशका काफी स्लिम दिख रही है।

आशका ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, Do it again. Play it again. Sing it again. Read it again. Write it again. Sketch it again. Rehearse it again. Run it again. Try it again. Because again is practice, and practice is improvement, and improvement only leads to transformation.

अब ऐसी दिखती हैं नाग‍िन एक्ट्रेस आशका, शेयर की जिम PHOTOS

तस्वीरों को देखकर कई फैंस ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन का मजाक भी उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा कि एक्ट्रेस ने सांस रोककर तस्वीरें क्लि क की हैं, इसे हार्डवर्क कहते हैं। किसी ने लिखा, get well soon।

अब ऐसी दिखती हैं नाग‍िन एक्ट्रेस आशका, शेयर की जिम PHOTOS

बता दें आशका और उनके पति दोनों ही फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। पिछले दिनों पति ब्रेंट गोबले के साथ एक्रोयोगा करते हुए आशका का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ था। आशका ने इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में एक टीवी शो से की थी।

अब ऐसी दिखती हैं नाग‍िन एक्ट्रेस आशका, शेयर की जिम PHOTOS

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...