ड्रोन कैमरे से होगी सैकड़ों एकड़ में फैले प्रसिद्ध ताल बघेल की फोटोग्राफी
बहराइच–जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आज पयागपुर इलाके में स्थित सैकड़ों एकड़ में फैले प्रसिद्ध ताल बघेल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों से ताल से सम्बंधित जानकारी लेने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूरे ताल बघेल के भू – भाग की ड्रोन कैमरे से फोटो ग्राफी कराने के साथ ही यहां के प्राकृतिक विवरण व नक्शे के साथ एक बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए जिसे इस क्षेत्र को वेटलैण्ड के रूप में विकसित कर इसे पयर्टन के लिये अनुकूल बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने ताल बघेल का निरीक्षण करते हुए मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने वन विभाग व ड्रेनेज खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां पर उपलब्ध भूमि का अलग-अलग प्रकृति विवरण के साथ नक्शा तैयार करते हुए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। जिसे शासन को भेजकर बजट प्राप्त करते हुए ताल बघेल को वेटलैण्ड के रूप में विकसित करते हुए एक पर्यटन स्थल की पहचान दिलायी जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पूरे भू-भाग का ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी भी करायी जाये। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ताल बघेल में पक्षियों का शिकार करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार वन्यजीव अपराध के तहत मामले दर्ज कर कार्यवाही करें।
इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उपजिलाधिकारी पयागपुर बाबूराम, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, बीएसए एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर रंजन लाल, विशेश्वरगंज एस.पी. सिंह, तहसीलदार पयागपुर अमरचन्द्र वर्मा, खण्ड शिक्षाधिकारी उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एडीओआईएसबी वीरेन्द्र मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)