मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ICU में भर्ती

0 151

मनोरंजन डेस्क– बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद-वाजिद के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल कल रात वाजिद को सीने में तेज दर्द की शिकायत होने की वजह अस्पताल में एडमिट है। जानकारी के मुताबिक देर रात वाजिद को सीने में दर्द की शिकायत हुई।

Related News
1 of 284

मेडिकल चेकअप में उन्हें हार्ट में ब्लॉकेज की शि‍कायत बताई गई है। जिसके बाद वाजिद की फौरन angioplasty कराई गई। फिलहाल म्यूजिक डायरेक्टर आईसीयू में एडमिट हैं। वाजिद की देखरेख की देखरेख के उनके साथ भाई साजिद खान भी अस्पताल में मौजूद हैं।

बता दें हाल ही में आई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के हिट नंबर तजदारे को साजिद-वाजित ने कंपोज किया था। इस जोड़ी की अपकमिंग फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ है। साजिद-वाजिद बॉलीवुड के दबंग खान की पसंदीदा जोड़ी है। उन्होंने सलमान खान की वांटेड, मुझसे शादी करोगी, एक था टाइगर, दबंग के संगीत को बनाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...