ब्‍यूटी पार्लर से महिला बनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ऐसे खुला राज…

प्रेमी ने लॉकडाउन में दूरी की वजह से मिलने का इस तरह प्‍लान बनाया था...

0 495

प्रदेश में एक अजीबो-गरीब मामला सामने मामला सामने आया है। जिसके बाद यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल भदोही जिले गोपीगंज नगर से सटे एक गांव में मंगलवार को दोपहर बाद दुस्साहसिक तरीके से सहेली बनकर युवती के वेष में प्रेमिका से मिलने प्रेमी (boyfriend) घर में घुस गया। प्रेमिका से मुलाकात भी करने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें..हैवान पति लगातार पत्नी से बना रहा था अप्राकृतिक यौन संबंध, पीडिता ने बयां किया दर्द…

ऐसे खुला राज…

वहीं अंजान महिला को देख घर की महिलाओं को आशंका हुई और वह घूंघट उठाने को कहने लगी। मौके की नजाकत भांप वह बाहर निकलने लगा तो महिलाओं ने दबोच लिया। इस दाैरान जब महिलाओं ने उसका बाल पकड़ा तो वह उनके हाथ में आ गया और युवक फरार होने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि युवक महिला का रूप बदलकर पड़ोस के चाय-पान बेचने वाले के घर में घुस गया। घूंघट की ओट में अचानक अनजान महिला को घुसते देख परिवार की महिलाएं सक्रिय हो उठी। बाहर दुकान पर बैठे लोगों को अंदर बुला लिया तो पूछताछ के दौरान युवक की पोल खुल गई। अंदर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।

ब्यूटी पार्लर सज के आया था युवक

हालांकि बीच-बचाव करते हुए उसे बाहर ले आया गया। जहां उससे घर में घुसने का कारण पूछा ही जा रहा था कि वह बाइक लेकर खड़े दो दोस्तों के साथ भाग निकला। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि युवक (boyfriend) पड़ोस की युवती से प्रेम करता था। प्रेमिका से मिलने के लिए वह यह नायाब तरीका निकाला था। मुलाकात करने के लिए वह पहले ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गया था। पार्लर में सजने के बाद प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था।

Related News
1 of 853

महिला बनाकर पहुंचा प्रेमी

लॉकडाउन के वजह से मिल नहीं पा रहे थे दोनों

जब परिजनों ने युवती से पूछा तो पता चला कि प्रेमी (boyfriend) के दोस्‍तों ने लॉकडाउन में दूरी की वजह से मिलने का इस तरह प्‍लान बनाया था। युवती ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए उसके दोस्‍तों ने उसे ब्‍यूटी पार्लर से पूरी तरह महिला का साज श्रंगार करके बुला रखा था।

हालांकि, चाल ढाल और घूंघट को लेकर शक होने के बाद मामला घर में ही मामला पकड़ में आ गया। आनन फानन उसे पकड़ कर बाहर बरामदे में ले जाया गया और उसका इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला यूपी के भदोही जिले का है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...