खुशखबरी! सीएम का बड़ा ऐलान, पुलिसकर्मियों के परिवारों को मिलेगी सरकारी नौकरी

प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई एक्स ग्रेशिया योजना लागू की है

0 3,688

पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के पुलिसकर्मियों के आश्रितों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

दरअसल बुधवार को सीएम ने घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य सरकार की एक्स-ग्रेशिया योजना के तहत 50 पुलिसकर्मियों के परिवारों के एक-एक सदस्य को एक नवंबर, 2020 तक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..लखनऊः विजयदशमी पर धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

एक्स ग्रेशिया योजना लागू

उन्होंने कहा कि शहीद सिपाही रविंदर सिंह के परिवार को दी जा रही एक्स-ग्रेशिया राशि के बराबर 30 लाख रुपये की अनुदान राशि शहीद एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार को भी दी जाएगी।

दरअसल, प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई एक्स ग्रेशिया योजना लागू की है। इसके तहत, यदि किसी कर्मचारी की 52 वर्ष की उम्र से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।

कांस्टेबलों

पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि…

Related News
1 of 1,066

बता दें कि एसपीओ कप्तान सिंह और कांस्टेबल रविंदर सिंह दोनों ने रात्रि गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों के हमले में अपनी जान गंवा दी थी।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला की पुलिस लाइन, मोगीनंद में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

इस अवसर पर सीएम ने वॉर मेमोरियल पर माल्यार्पण कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।

भर्ती

डीजीपी मनोज यादव भी रहे मौजूद…

इससे पहले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमारे बहादुर पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। डीजीपी ने कहा कि इस साल हरियाणा से दो जवानों सहित देश में 264 पुलिसकर्मियों को शहादत प्राप्त हुई है, जिसे राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...