अलाव ताप रहे लोगों पर काल बनकर पलटा ट्रक, मासूम की मौत
बहराइच — महसी-बहराइच मार्ग पर स्थित कपूरपुर गांव में सड़क के किनारे अलाव ताप रहे महिला और बच्चों पर गन्ना लदा ट्रक सोमवार देर शाम को अनियंत्रित होकर पलट गया। चीख पुकार मच गई।
आठ लोग घायल हुए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां पर एक मासूम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हरदी थाना अंतर्गत कपूरपुर गांव महसी-बहराइच मार्ग पर स्थित है। मार्ग के किनारे गांव निवासी रिंकू का मकान बना हुआ है। सोमवार शाम 6:30 बजे के आसपास लोग अलाव जलाकर ताप रहे थेे। अलाव के आसपास रिंकू की 28 वर्षीय पत्नी वंदना, पुत्री सीमा (7), सुमन (6), पुत्र मोहित (4) और शिवानी (एक), पड़ोसी सुमिरन की 70 वर्षीय पत्नी व अजय कुमार का पांच वर्षीय पुत्र गौतम व तीन वर्षीय पुत्री अर्चना मौजूद थी। इसी समय महसी के बहोरिकपुर से गन्ना लादकर पारले चीनीमिल परसेंडी जा रहा तेज रफ्तार ट्रक जब अलाव के पास पहुंचा।
तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। अलाव ताप रहे लोग ट्रक और गन्ने के नीचे दब गए। चीख पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़े। जैसे-तैसे ट्रक और गन्ने के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। लहूलुहान हालत में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा पहुंचाया गया। वहां पर एक वर्षीय शिवानी की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जब शिवानी को अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी। तभी उसने दम तोड़ दिया।
(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)