26 साल से अधिक आयु के लोग नहीं बन पाएंगे IAS-IPS अधिकारी, नियमों में होंगे बदलाव? जानें सच…

भारत सरकार की पीआईबी ने भी वायरल दावे का खंडन कर दिया है...

0 855

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के मेसैज वायरल हो जाते हैं। लेकिन इन वायरल मैसेजस में अधिकतर दावे फर्जी होते हैं। इसी कड़ी में दिनों एक पेपर की कटिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल मैसेजे में दावा किया जा रहा है कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए UPSC सिविल परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है। यानी कि 26 साल की उम्र के बाद IAS, IPS के लिए परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें..पुलिस ने ‘चुहिया’ को मारी गोली, अब जेल भेजने की तैयारी

पीआईबी ने किया दावे का खंडन 

दरअसल जब इस वायरल मैसेज के दावों की जांच की गई तो रहे दावे पूरी तरह फर्जी पाए गए। UPSC ने ऐसा कोई भी फैसला ​नहीं किया है।

वहीं भारत सरकार की पीआईबी ने भी वायरल दावे का खंडन कर दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए यूपीएससी सिविल परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष करने का दावा फर्जी है। यूपीएससी द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

दावे फर्जी यूपीएससी ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
Related News
1 of 1,062

पीआईबी ने कहा –एक न्यूज़ आर्टिकल में यह दावा किया जा रहा कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए यूपीएससी सिविल परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। यूपीएससी द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें..चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, ये हैं खास बातें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...