फर्जी डिग्रीधारी 116 शिक्षक बर्खास्त, मचा हड़कंप

0 55

एटा–एटा जिले के 116 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। अब शिक्षा विभाग द्वारा बर्खास्त 116 शिक्षकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने जा रहा है जिससे इन फर्जी शिक्षकों को सरकार से मिले वेतन की रिकवरी की जा सके।

आपको बता दें कि एसआईटी जांच में इनकी बीएड की डिग्रियां फर्जी मिली थीं और ये डिग्रियां आगरा विश्वविद्यालय से सत्र 2004-05 में जारी हुई थीं। 120 शिक्षकों की एस आई टी टीम जाँच कर रही थी जिसमें 116 शिक्षको को दोषी पाते हुए उन्हें बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई है। ये पूरा मामला जनपद एटा के शिक्षा विभाग का है जहाँ एटा में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी लेने वालों में 120 शिक्षको की जांच चल रही थी। इसमें से तीन लोग हाईकोर्ट चले गए हैं और एक अन्य शिक्षक ने गलत नाम सूची में शामिल होने का दावा किया था इसकी अलग से जांच कराई जा रही है।

Related News
1 of 910

जांच के दौरान सभी को नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन कोई भी आरोपित शिक्षक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। वही इस कार्यवाही से शिक्षा बिभाग में हड़कम्प मच गया है और जनपद में 116 शिक्षक फर्जी दस्तावेजों पर लम्बे समय से नॉकरी कर रहे थे, और एसआईटी की जाँच में 116 शिक्षक पाए गए है फर्जी, उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्यवाही करते हुए फर्जी नॉकरी करने वाले 116 शिक्षकों से वेतन की रिकवरी के आदेश भी दिए गए है। वही अंत में बीएसए संजय सिंह ने उनकी सेवा समाप्त करते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...