मुंबई तक खाली दौड़ी एसी एक्सप्रेस !

0 10

लखनऊ–सेंट्रल रेलवे की लापरवाही मुंबई जाने वाले सैकड़ों यात्रियों पर भारी पड़ गई। रेलवे ने पहले भुसावल में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते लखनऊ-मुंबई एसी एक्सप्रेस (22122) रविवार को कैंसल कर दी थी, जो बिना पूर्व सूचना के मुंबई से चला दी गई। 

Related News
1 of 1,456

ट्रेन के कंडक्टरों की मानें तो वहां से भी यह ट्रेन खाली आई थी और रविवार को लखनऊ से भी यह ट्रेन खाली ही चली गई। इससे एक ओर सैकड़ों यात्रियों को मुंबई जाने की सुविधा नहीं मिल सकी जबकि रेलवे को भी लाखों रुपये की चपत लगी। गर्मी में मुंबई जाने और वापसी के लिए काफी मारामारी है। तत्काल के लिए भी लोग तड़के ही कतारों में लगने के लिए मजबूर हैं। इस मारामारी के बीच रेलवे ने मुंबई से लखनऊ आने वाली एसी एक्सप्रेस को (22121) 6 से 13 अप्रैल तक और लखनऊ एसी एक्सप्रेस (22122) को 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया था। 

सेंट्रल रेलवे ने रद्द की गई ट्रेन में पहले आरक्षण करवाने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं दी, वहीं इस अवधि में ट्रैन चलाने का फैसला भी सार्वजनिक नहीं किया। लखनऊ से मुंबई के लिए रविवार को इस ट्रेन एसी दर्जे की 200 से अधिक सीटें खाली रह गईं। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य प्रभु जालान ने मुंबई के जीएम को ई-मेल भेजकर नाराजगी जाहिर की है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...