गैस सिलिंडरों के धमाके से मची अफरातफरी, हुआ बड़ा नुकसान

जरा सी चूक हुआ बड़ा हादसा

0 51

लॉकडाउन के दौरान सड़क पर चल रहे रोड मार्किंग के दौरान गैस सिलेंडरों में लगी भीषण आग, जल रहे दो सिलेंडरों में धमाका हुआ तो हालात भयावह हो गए. इसकी चपेट में आकर सड़क पर खड़ी पिकप और व्वायलर धू धूकर जलने लगे. पट्टी कोतवाली से महज 1 किमी की दूरी पर उड़ैयाडीह मोड़ हनुमान मंदिर के सामने हुआ हादसा.

ये भी पढ़ें: Corona: फिर से शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचायी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक कई गाड़ियां, दुकानें जलकर खाक हो चुके थे. स्थानीय निवासियों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम बामुश्किल आग पर काबू किया जा सका. इलाकाई पुलिस को राहगीरों को हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Related News
1 of 60

ये भी पढ़ें :10वीं का रिजल्ट घोषित: सब्जी वाले का बेटा बना टॉपर

गौरतलब है कि प्रयागराज की डिस्कॉन कंपनी प्रतापगढ़ में रोड मार्किंग का काम करवा रही है. हादसे की बाबत ऑपरेटर अनुराग यादव ने बताया ब्रेकर बनाते समय ये हादसा हुआ. शुरूआती दौर में उचित कदम न उठाए जा सकने की वजह से आग बेकाबू हो गयी, रही सही कसर सिलेंडरों ने पूरी कर दी और आग ने जबरदस्त नुकसान कर दिया.

(रिपोर्ट : मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...